अमृत संचार कर 31 प्राणी बनाए गए गुरू वाले
देहरादून। पटेल नगर स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु हरिकृष्ण साहिब में बैशाखी के उपलक्ष्य में धर्म प्रचार सभा (देहरादून) की ओर से अमृत संचार करके 31 प्राणियों को गुरु वाले बनाया गया। अमृतपान धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन हरप्रीत सिंह की देखरेख में किया गया। गुरु मर्यादा अनुसार, पंज प्यारों ने अमृतपान कराया। जथेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि श्रीगुरु गोविंद सिंह ने 1699 की बैशाखी को खालसा पंथ की साजना कर सिखी सिद्धांत बक्शे। इसी उपलक्ष्य में सोमवार को यह आयोजन किया गया। अमृतपान करने वालों को गुरु घर से सरोपे दिए गए। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रधान हरमोहिंदर सिंह, सचिव जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, देविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।