यमुना का जलस्तर बढ़ने से फंसे 11 मजदूर, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया
देहरादून। विकासनगर क्षेत्रांतर्गत बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास चार महिलाओं समेत 11 मजदूर वीरवार तड़के यमुना नदी के बीच फंस गए। सूचना मिलने पर डाकपत्थर से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राफ्ट के सहारे सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है।
एसडीआरएफ के अनुसार, तड़के यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके चलते 11 मजदूर व उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के बीच में फंस गए। मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक व सुरक्षित तरीके से बचाव कार्य संचालित करते हुए नदी के बीच में फंसे कुल 11 मजदूरों को निकल लिया। इनमें चार महिलाएं व सात पुरुष शामिल हैं। मौके पर टीम तैनात कर दी गई है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी निगरानी कर रही है।

