सीआईएमएस के रक्तदान शिविर में चेयरमैन समेत 100 ने दिया ब्लड
देहरादून। कुंआवाला स्थित सीआईएमएस एंड आर कॉलेज में बुधवार को आयोजित शिविर में 100 सेे अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में संस्थान के चेयरमैन ललित मोहन जोशी भी शामिल रहे।
रक्तदान शिविर का आयोजन सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देवभूमि विकास संस्थान, वीरभूमि फाउंडेशन और दून मेडिकल कॉलेज ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज देहरादून सहित प्रदेश के कई जनपदों में डेंगू फैला हुआ है। डेंगू में लोगों को खून की जरूरत महसूस हो रही है। इसलिए, हम सबको रक्तदान के लिए आगे आना होगा।
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से डेंगू मरीज का होगा फ्री ईलाज
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल पूरे देश में 3 लाख से अधिक डेंगू के मरीज सामने आए हैं। हमारे प्रदेश में डेंगू के 941 मरीज दर्ज किए गए हैंं। इनमें से अब 193 सक्रिय मरीज हैं, जबकि बाकी लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक डेंगू से 5 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश के सात जिलों में डेंगू का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है। डेंगू के सबसे अधिक मरीज देहरादून जनपद में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने पहली बार डेंगू मरीजों के लिए फ्री इलाज की व्यवस्था की है। प्राइवेट अस्पताल में अगर कोई जाता है, तो वहां आयुष्मान कार्ड से उसका पूरा इलाज फ्री होगा।संस्थान के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह भी मौजूद रहे।

