आस्था स्थलतीर्थाटनदेवभूमि दर्शन

हेमकुंड साहिब के यात्रियों की मदद को भ्यूंडार और घांघरिया में एसडीआरएफ तैनात

जोशीमठ। उत्तराखंड में वर्तमान में चारधाम यात्रा चल रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में आने वाले श्रद्धालुओं की सहज, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए एसडीआरफ़ की कई टीमों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 20 मई से चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही  यात्रा आरंभ होने जा रही है। इसे देखते हुए भ्यूंडार व घांघरिया में एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।

एसडीआरएफ़ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी प्रतिदिन हजारों यात्री व पर्यटक पहुंचते हैं। हाई एल्टिट्यूड क्षेत्र व खड़ी चढ़ाई होने के कारण श्रद्धालुओं को यहां पैदल पहुचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में एसडीआरएफ को यात्रियों की मदद के लिए तैनात किया    है। एसडीआरएफ की एक टुकड़ी कपाट खुलने से पूर्व गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 18 किलोमीटर पैदल चलकर संपूर्ण यात्रा मार्ग का निरीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *