हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले
जोशीमठ। चमोली जिले विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह 10 बजे ‘ जो बोले सो निहाल…’ के उदघोष के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने अरदास और गुरूग्रंथ साहिब का पाठ किया।
इस अवसर पर गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। 17 मई को ऋषिकेश से राज्यपाल गुरूमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंज प्यारों व निशान साहिब को रवाना किया था।
आज ही, हेमकुंड साहिब के निकट स्थित प्रसिद्ध लोकपाल तीर्थ लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खुल गए।

