हल्द्वानी कैंप कार्यालय पहुंची डीएम ने सुनीं 52 समस्या
हल्द्वानी । नैनीताल की डीएम वंदना ने बुधवार को यहां स्थित कैंप कार्यालय में जनसुुनवाई की। इस दौरान लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, राज्य आंदोलनकारी चिह्नीकरण, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता, अंतोदय योजना के राशन वितरण में अनियमितता, धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 52 शिकायतें दर्ज कराई।
शिविर में डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओ व शिकायतों को निस्तारित किया। शेष मामलों में अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र
समाधान व निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रहीं।