हरिद्वार के नए डीएम धीराज गर्ब्याल ने संभाला कार्यभार
हरिद्वार। नव नियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया। साथ ही कोषागार के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की। गर्ब्याल इससे पूर्व नैनीताल जिले के डीएम थे।
हरिद्वार का डीएम पद संभालने के बाद गर्ब्याल ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। हरिद्वार जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जन-समस्याओं के निस्तारण की स्थिति और अतिक्रमण आदि के संबंध में डीएम ने अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की विभिन्न क्षेत्रों के लिए जो प्राथमिकताएं तय हैं, उन्हें पूरे मनोयोग से अमल में लाने के लिए जुट जाएं। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एडीएम (प्रशासन) पीएल शाह, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भंडारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम गर्ब्याल का कलक्ट्रेट पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

