स्टील फैक्ट्री में धमाके से दहला मुंडियाकी गांव, 15 कर्मचारी घायल
रुड़की। तहसील क्षेत्र का मुंडियाकी गांव बुधवार मध्य रात्रि भीषण धमाके से दहल उठा। धमाका गांव में स्थित गायत्री स्टील्स फैक्ट्री में हुआ, जिसमे 15 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को फैक्ट्री प्रबंधन ने उपचार के लिए पड़ोसी जिले मुज्जफरनगर के अस्पताल में भिजवाया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुंडियाकी गांव में स्थित गायत्री स्टील्स में सरिया निर्माण का काम होता है। बुधवार रात भी तमाम कर्मचारी काम में जुटे थे। तभी अचानक रात साढ़े 12 बजे के आसपास फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ। धमाके में 15 कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी मंगलौर, रुड़की या हरिद्वार के किसी अस्पताल में ले जाने के बजाय प्रबंधन ने यूपी के मुज्जफर नगर स्थित अस्पताल पहुंचाया।
मंगलौर कोतवाली को मुज्जफरनगर पुलिस से मिली घटना की जानकारी

बताया गया कि इतनी बड़ी घटना की भनक मंगलौर पुलिस या प्रशासन को भी नहीं लगने दी गई। काफी संख्या में घायल जब मुज्जफरनगर के अस्पताल पहुंचे और उनके साथ मंगलौर पुलिस नहीं दिखी, तो मुज्जफर नगर पुलिस ने मंगलौर कोतवाली को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद हरकत में आई मंगलौर पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घटना की वजह और सूचना छुपाए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

