रुड़की में रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, सभी यात्री सुरक्षित
रुड़की। हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर रुड़की के सिविल लाइंस थाना क्षेत्रांतर्गत शेरपुर गांव के नजदीक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की यात्रियों से भरी बस सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई। पेड़ों के बीच आकर फंसी बस में 40 यात्री सवार बताए गए हैं, जो सुरक्षित हैं। चालक समेत कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर यूपी रोडवेज की बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर मुजफ्फरनगर के लिए निकली। रुड़की क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक अचानक सामने आई कार को टक्कर से बचाने के लिए चालक ने बस को एक किनारे की ओर कटा तो वह एक पेड़ को तोड़ती हुई सड़क से नीचे चली गई। नीचे बने दलदली गड्ढे में जाने से पहले ही बस पेड़ों के बीच फंसकर रुक गई।
इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस चालक व तीन-चार यात्रियों को चोटें आईं। बाकी सभी यात्री सकुशल हैं।

