रात-दिन जुट कर स्मार्ट सिटी के कार्य 15 जून तक पूरा करें: गढ़वाल कमिश्नर
देहरादून। गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार ने यहां ईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय में अयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को देहरादून शहर में संचालित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। वर्तमान में संचालित ड्रेन निर्माण और मरम्मत के कार्यों को कार्य को हर हाल में 15 जून से पहले पूरा करने को कहा गया।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि रात में अधिक समय तक कार्य किया जाए। उन्होंने रात 9 बजे से काम शुरू करने को कहा। साथ ही एसपी ट्रैफिक से फोन पर वार्ता करके रात के समय अवधि बढ़ाने की अनुमति देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना कार्यों की प्रगति के प्रतिशत को मॉनिटर करते रहें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर रोड, घंटाघर, दिलाराम चौक, यूकेलिप्टस तिराहा, ईसी रोड, आराघर, प्रिंस चौक, किशननगर चौक तक वर्तमान में कार्य संचालित हो रहे हैं।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम (तकनीकी) जेएस चौहान, एजीएम गिरीश पुंडीर, एजीएम वाटर वर्क्स कृष्णा चमोला, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, पीआईयू के परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुश आदि बैठक में उपस्थित रहे।

