उत्तराखंडगढ़वाल मंडलनारीशक्तिमेले-उत्सव

मुख्यमंत्री ने बौराड़ी पहुंचकर बेटी-ब्वारियों के कौथिग में चलाया ‘जांदरू’ और ‘छांछ छोली’

नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को नई टिहरी के बौराड़ी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित ‘बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाने को ‘जांदरू’ चलाया और ‘छांछ छोली।’

मुख्यमंत्री ने ‘बेटी-ब्वारयूं कु कौथिग’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मातृशक्ति के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति का योगदान अमूल्य है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों के निर्मित उत्पादों, हस्तशिल्प और हस्तकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर की महिला उद्यमियों ने पारंपरिक उत्पादों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी और स्टॉल लगाकर ये बता दिया है कि प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान किसी से भी कम नहीं है।

टिहरी जिले की 415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया

मुख्यमंत्री ने इस दौरान टिहरी जिले की 415 करोड़ की 160 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 201 करोड़ की 44 योजनाओं का लोकार्पण और 214 करोड़ की 116 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान टिहरी में हुए 3900 करोड़ के एमओयू में से 2400 करोड़ की ग्राउंडिंग का भी शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कई विकास योजनाएं चला रही है। महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है।

इस मौके पर टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *