बागेश्वर के श्रद्धालुओं की बोलेरो पिथौरागढ़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 9 की मौत, 2 लापता
पिथौरागढ़। जिले के नाचनी थाना क्षेत्रांतर्गत मुनस्यारी-होकरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि आरंभिक रिपोर्टों में 2 लापता बताए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने पिथौरागढ़ प्रशासन को त्वरित गति से खोज एवं बचाव अभियान चलाने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के शामा से 11 श्रद्धालु वीरवार को पिथौरागढ़ के होकरा स्थित मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे। होकरा क्षेत्र में वहां खाई में गिर गया। जिस जगह दुर्घटना हुई, वह चट्टानी क्षेत्र है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नाचनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालत को देखते हुए बागेश्वर जिले की कपकोट पोस्ट और पिथौरागढ़ जिले की अस्कोट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीमों को दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया।

