पॉलिटेक्निक भवन और डिजिटल लाइब्रेरी का सुबोध ने किया शिलान्यास
नरेंद्रनगर। राजकीय पॉलीटेक्निक में द्वितीय फेज के निर्माण कार्यों व डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास सोमवार को क्षेत्रीय विधायक व वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी दी कि 1975 में स्थापित नरेंद्रनगर पॉलीटेक्निक में वर्तमान में सात पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा कोर्स चला रहा है। प्रदेश के 71 संस्थाओं में ब्रांचवार / प्रवेश क्षमतावार ये पांचवें स्थान पर है। 71 पालीटेक्निक में 03 पालीटेक्निक नरेन्द्र नगर विधानसभा के अंतर्गत आते हैं।

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि नरेंद्रनगर पालीटेक्निक में 35.62 करोड़ रूपये की लागत से नए भवन का निर्माण हो रहा है, जो अगले दो वर्ष के भीतर तैयार हो जाएगा । सत्र 2022-23 में तीन नए पाठ्यक्रम (सिविल एवं इन्वॉयरनमेंटल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और गेमिंग व एनिमेशन) भी आरंभ किए गए हैं।

