उत्तराखंडसृजन

पारंपरिक शैली में नजर आएगी हरकी पैड़ी, बाजार भी संवरेंगे

हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी और हरिद्वार के बाजार जल्द ही बदले हुए आकर्षक स्वरूप में नजर आएंगे। इस सौंदर्यीकरण में पारंपरिक शैली की झलक भी होगी, तो आस्था और तीर्थ की मर्यादा भी। बतौर डीएम अल्मोड़ा, पौड़ी, नैनीताल समेत विभिन्न जिलों का कायाकल्प कर करने के बाद हरिद्वार की कमान संभालने के साथ ही डीएम धीराज गर्ब्याल अब इस प्राचीन नगरी को सजाने-संवारने के लिए जुट गए हैं।

हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में हरकीपैड़ी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के संबंध में आयोजित बैठक में डीएम गर्ब्याल ने कहा कि भीमगोड़ा के प्रवेश मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण और वहां से हरकीपैड़ी की ओर आने वाले मार्ग का सौंदर्यीकरण धर्मनगरी की पारंपरिक शैली, आस्था व मर्यादा के अनुरूप किया जाए। बैठक में प्लान डिजाइनर ने हरकीपैड़ी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरकीपैड़ी पर जितने भी प्रमुख प्रवेश मार्ग हैं, वहां जूता स्टैंड व लॉकर की व्यवस्था की जाए।
बैठक में हरकीपैड़ी स्थित पुलिस चौकी के सौंदर्यीकरण का प्रकरण भी सामने आया। इस पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस चौकी का हरकीपैड़ी के अनुरूप डिजाइन करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाए। साथ ही संभव हो तो हरकीपैड़ी के आसपास पुलिस चौकी के वैकल्पिक स्थान के संबंध में भी विचार कर लिया जाए। उन्होंने धनुष पुल का सौंदर्यीकरण और इसमें लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा ताकि रात में इसका सुंदर सा व्यू दूर से ही दिखाई दे। उन्होंने हरकीपैड़ी और स्थानीय बाजारों को पारंपरिक स्थानीय शैली व गरिमा के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान, नगर निगम के एमएनए दयानंद सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *