आपदा प्रबंधनउत्तराखंडगढ़वाल मंडलदुर्घटना

पाबौ के नजदीक कार नयार नदी में गिरी, एक युवक का शव बरामद, चार लापता

पौड़ी। पाबौ के नजदीक कार नयार नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लापता हैं। वीरवार रात हुई दुर्घटना के लापता कार सवार युवकों को ढूंढने के लिए शुक्रवार पूरे दिन एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक चारों में से किसी का पता नहीं चल पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरवार रात एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई से लुढ़कते हुए करीब 200 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस ने एसडीआरएफ को भी मदद के लिए बुलाया। सतपुली और श्रीनगर पोस्ट से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑल्टो कार में पांच युवक सवार थे। मासो से पाबौ जाते हुए रास्ते में वाहन नदी में जा गिरा। एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों ने रात ही खाई में उतर कर खतस्यूं पट्टीर के ग्राम चाहर तल्ला निवासी कार सवार 24 वर्षीय देवेंद्र गुसाईं पुत्र दरबान सिंह का शव बरामद कर लिया। हालांकि, रात अधिक होने व अत्यधिक दुर्गम हालात के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

शुक्रवार को सुबह पौ-फटने के साथ ही एसडीआरएफ ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान नदी में गिरी का कार को ढूंढ निकाला। कार सवार चार लोगों की तलाश में दिन भर सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन सफलता नहीं मिली। लापता युवकों की पहचान अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत (20 वर्ष) निवासी चिपलधार, प्रशांत पुत्र लक्ष्मण गुसाईं (20 वर्ष) निवासी चेड, सौरभ पुत्र शंकर (18 वर्ष) निवासी ढीकवाली और हिमांशु शाह पुत्र अनिल शाह (18 वर्ष) निवासी पाबौ के रूप में हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *