नैनीताल जिले की 24 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का मंत्री सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
हल्द्वानी। लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को यहां नैनीताल जिले की 16 करोड 69 लाख 17 हजार की धनराशि से निर्मित 10 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 7 करोड, 90 लाख, 12 हजार की कुल धनराशि वाली 6 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पंचायती राज विभाग को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को 242 करोड की धनराशि स्वीकृत की है। इससे उत्तराखंड की पंचायतें मजूबत होंगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुगमता के साथ चल रही है।
पीडब्ल्यूडी 15 तक करेगा सड़कों के लिए एप लांच
वहीं, काठगोदाम सर्किट हाउस में उन्होंने लोक निर्माण, सिचाई, पंचायती राज, लघु सिचाई व पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आमजन को सड़कों की स्थिति की जानकारी देने के लिए पीडब्ल्यूडी 15 मई तक एप लांच करेगा। इस एप के माध्यम से आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों की सड़क के गड्ढों की फोटो अपलोड कर सकेंगे। इसके आधार पर सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश मे पर्यटन उत्सव मनाया जाए, जिससे संस्कृति के साथ ही सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सकेगा।

बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम विनीत तोमर, महाप्रबंधक एपी बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता सिचाई संजय शुक्ल, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

