धीराज बनाए गए हरिद्वार के डीएम, 25 आईएएस के दायित्वों में बदलाव
देहरादून। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार देर रात शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल से तीन जिलों के डीएम समेत 25 आईएएस प्रभावित हुए हैं। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय को हटा कर उनके स्थान पर अपनी कार्यशैली से खासी लोकप्रियता हासिल करने वाले नैनीताल के डीएम धीराज गबर्याल को हरिद्वार भेजा गया है। उन्हें डीएम के साथ ही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। पांडेय को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। नैनीताल में अल्मोड़ा की डीएम वंदना को भेजा गया है, जबकि उनकी जगह कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद का अध्यक्ष पद हटा कर मनीषा पंवार को दिया गया है।