दैवीय आपदाउत्तराखंडदुर्घटना

धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में मकान ढहा, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत

नई टिहरी/देहरादून। शनिवार रात करीब एक बजे भारी बारिश के कारण टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में एक मकान ढहा गया। इस घटना में दो बच्चों की मलबे में दब कर मौत हो गई, जबकि उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव निवासी प्रवीणदास का मकान रात मलबा आने से ढह गया। उस वक्त पूरा परिवार घर के अंदर ही सो रहा था। अचानक हुई इस घटना में प्रवीणदास के दोनों बच्चे 12 वर्षीय स्नेहा और 10 वर्षीय मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं, प्रवीणदास भी मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसका सत्यों स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। 

डीएम और विधायक ने लिया हालात का जायजा

रविवार दोपहर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार और टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने मौके पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। डीएम ने सिंचाई विभाग को ग्राम मरोड़ा के समीप से गुजर रहे चिफल्टा गदेरे में सुरक्षा के दृष्टिगत चैनेलाइजेशन करने, विद्युत विभाग को संवेदनशील विद्युत पोल शिफ्ट करने, पीडब्ल्यूडी थत्यूड़ को कद्दूखाल-कुमाल्डा राज्य मार्ग पर बरसात से बंद हुए सभी कल्वर्ट, स्कबर को खुलवाने व इनमें पानी निकासी के लिए उचित गहराई बनाने, मरोड़ा में चिफल्टा गदेरे पर और हटवाल गांव में सोंग नदी पर पुलिया निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश

डीएम ने एसडीएम धनोल्टी को उनियाल गांव के बाडियों तोक व मरोड़ासैण तोक का स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशील भवनों में रह रहे परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत जीआईसी मरोड़ा में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के लिए कहा। साथ ही आपदा पीड़ित परिवार के घर के लिए भूमि चयन कर अटल आवास योजना में प्रस्तावित करने और अधिकारियों को मौके पर रहकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। 

सहस्त्रधारा में मुजफ्फरनगर की युवती बही

दूसरी ओर, देहरादून जिले में स्थित पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी 20 वर्षीय युवती स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से बह गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और राजपुर पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दूर से उसे अचेतावस्था में रेस्क्यू कर के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

बॉल ढूंढ रहे किशोर की नहर में गिरकर मौत

उधर, रविवार सुबह डाकपत्थर में शक्ति नहर के पुल नंबर-1 से पैर फिसलने के कारण 17 वर्षीय किशोर नहर में गिर गया। बताया गया कि डाकपत्थर के सरस्वती विहार निवासी संजय पैन्यूली का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य वर्धन अपनी बोल ढूंढने नहर किनारे गया था। तभी पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। एसडीआरएफ ने ढकरानी पावर हाउस के पास से उसका शव बरामद कर लिया। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *