दिल्ली के सात पर्यटक गंगा में बहे, चार बचाए गए, एक का शव मिला
ऋषिकेश। गंगा में नहाने उतरे दिल्ली के पांच पर्यटक युवक तेज लहरों की चपेट में आकर बह गए। इनमे से चार के लिए एसडीआरएफ अचानक देवदूत बनकर सामने आया और चारों को बचा लिया। जबकि, उनके एक साथी का शव काफी गहराई से निकाला गया। वहीं, चीला नहर में बहे दिल्ली के दो पर्यटकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरा लापता है।
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत चीला बैराज रोड पर नहर में दिल्ली के पांच पर्यटक पहुंचे। इनमें 45 वर्षीय चंद्रशेखर और 30 वर्षीय अनिल फोटो खींचने वक्त असावधानीवश चीला नहर की तेज धारा की चपेट में आकर बह गए। काफी मशक्कत के बाद चंद्रशेखर का शव नहर से बरामद कर लिया गया, जबकि अनिल का देर शाम तक कोई पता नहीं चला।
उधर, चीला नहर में दोनो को ढूंढ रही एसडीआरएफ की राफ्ट टीम को इस बीच सूचना मिली कि त्रिवेणी घाट क्षेत्र में दिल्ली के पांच युवक बह गए हैं। एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद चार युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि उनके पांचवे साथी का पता नही चल पाया। इस पर डीप डाइवर की मदद ली गई। देर शाम डीप डाइवर सुमित नेगी ने करीब 20 फीट गहराई से डूबे युवक अभिषेक (20 वर्ष) पुत्र किशनचंद निवासी नांगलोई, दिल्ली को अचेतावस्था में निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान शिवा (20 वर्ष) पुत्र मोहनलाल निवासी नागलोई, विशाल (21 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार निवासी नागलोई, प्रतीक (20 वर्ष) पुत्र प्रवीण कुमार निवासी दिल्ली कैंट और शिवम (20 वर्ष) पुत्र प्रेमचंद निवासी नागलोई, दिल्ली के रूप में हुई है।

