ट्यूशन टीचर का ही घर साफ कर गई 12वीं की छात्रा
देहरादून। अपराध तो बहुत किस्म के होते हैं, किंतु कुछ अपराध ऐसे होते हैं, जिन पर एकाएक यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्रांतर्गत चक शाहनगर में सामने आया है, जहां एक शिक्षिका का घर उसी से ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा अपने दोस्त की मदद से साफ कर गई। बहरहाल, पुलिस ने दोनों को दबोचने के साथ ही काफी मात्रा में चुराए गए जेवर और कुछ नकदी बरामद कर ली।
दून की एसपी सिटी सरिता डोभाल ने वीरवार को जानकारी दी कि 26 अप्रैल को चक शाहनगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर देकर बताया कि वे 20 को सपरिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रुड़की गए थे। 4-5 दिन बाद जब घर लौटे तो ताला टूटा मिला। घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान भी चोरी हो चुका था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में 21 वर्षीय छात्रा और उसके 23 वर्षीय दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों चक शाहनगर के ही निवासी हैं।
दोस्त को संग लेकर ऐसे दिया घटना को अंजाम
एसपी सिटी के अनुसार, पूछताछ में युवती ने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है और वीरेंद्र के घर उनकी पत्नी से ट्यूशन पढ़ने जाती है। कुछ दिन पूर्व उसकी ट्यूशन टीचर ने उसे बताया कि रिश्तेदारी में शादी के कारण वे 4-5 दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं। यह जानकारी उसने अपने मित्र को देते हुए ट्यूशन टीचर के घर चोरी करने की योजना बनाई। योजना के तहत दोनों 21 अप्रैल की रात वीरेंद्र कुमार के बंद घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया। चोरी किए गए जेवर उन्होंने चक शाहनगर में झाड़ियों के बीच छिपा कर रखे, जबकि नकदी लेकर दोनों हरिद्वार चले गए। रात हरिद्वार में बिताने के बाद वे अगली सुबह चुपचाप अपने घर वापस आ गए। चुराई गई नकदी में से 10 हजार रूपये छात्रा ने अपने खाते में जमा करा दिए थे।
ये जेवरात हुए बरामद
गले का हार, 2 जोड़ी सोने की झुमकी, 3 जोड़ी कान की बालियां, 9 नाक की लांग, 1 नाक की बाली, 1 नथ, 1 कमर की तगड़ी, 1 गुच्छा, 9 जोड़ी पायल, 1 खड़वा, 1 अहोइ माता का पेंडल, 11 जोड़ी बिछवे, 2 पेंडल नग, दो अंगूठी, 1 आर्टिफिशियल गिन्नी का पेंडल और 1 तांबे का नग।