खेल-खिलाड़ीस्कूल

टेबल टेनिस टूर्नामेंट में मेजबान हेरिटेज स्कूल की धमाकेदार शुरुआत

देहरादून। द हेरिटेज स्कूल में ‘फर्स्ट द हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एंड सीनियर बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट’ का आयोजन किया जा रहा है। 29 अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट में 7 स्कूलों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को जूनियर वर्ग का पहला मैच द हेरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और दून इंटरनेशनल स्कूल (रिवर साइड) के स्वास्थ्य के बीच खेला गया। इसमें अधिराज ने 3-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।

 इससे पूर्व द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन की भावना पैदा होती है और खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

टूर्नामेंट में टीम वर्ग में जूनियर का पहला मैच सीबीसीएस और एसआरसीएस के बीच खेला गया, जिसमें सीबीसीएस ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग के पहले मैच में द हेरिटेज स्कूल ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कर्नल ब्राउन स्कूल, आर्यन स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड और सेंट जोसेफ एकेडमी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *