चारधाम यात्रा: विकेंड पर यात्री वाहनों के लिए ऋषिकेश में लागू रहेगा वन-वे
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए रविवार को हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में यातायात प्रबंधन पर विचार हुआ। इसमें तय किया गया कि प्रत्येक विकेंड में यात्री वाहनों के लिए ऋषिकेश क्षेत्र में वन-वे लागू रहेगा।
ऋषिकेश एम्स के सभागार में आयोजित देहरादून, टिहरी व पौड़ी जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक में डीजीपी अशोक कुमार ने ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जाम की वजह बन रहे सभी बोटल नेक को चिह्नित कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। ये जिम्मा टिहरी के सीओ ट्रैफिक को सौंपा गया है। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक अतिरिक्त यातायात निरीक्षक और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक यातायात उप निरीक्षक की तैनाती करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक विकेंड में पर शुक्रवार दोपहर से ऋषिकेश आने वाले (स्थानीय व्यक्तियो के वाहनों को छोड़कर) सभी बाहरी वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज चौक) से पर्वतीय क्षेत्र के लिए भेजा जाएगा। इसी तरह हेतु भेजा जाएगा। इसी तरह बाहरी वाहनों की निकासी गुरुड़चट्टी मार्ग से होते हुए चीला मार्ग से हरिद्वार की ओर होगी। हरिद्वार से ऋषिकेश व लक्ष्मणझूला आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को चीला मार्ग से नहीं आने दिया जाएगा। गूगल मैप पर सही मार्ग दिखाने के लिए संबंधित से बात की जाएगी। डीजीपी ने पीआरडी व होमगार्ड की समय से मांग करने, चारधाम यात्रा के दौरान अस्थायी पार्किंग स्थल चिह्नित करने, ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठवाने के लिए टोईग क्रेन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। यातायात प्रबंधन को लेकर 18 अप्रैल उच्चस्तरीय बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।