चारधाम अपडेट

चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ, सीएम ने हरी झंडी दिखा कर श्रद्धालुओं की बसों को किया रवाना

 

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा का शुक्रवार को औपचारिक शुभारंभ हो गया। ऋषिकेश आईएसबीटी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से आयोजित चारधाम यात्रा-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही श्रद्धालुओं की बसों को हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर हंस फाउंडेशन की ओर से चालकों, परिचालकों और यात्रियों को जा राहत किट का वितरण भी मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड राज्य के लिए एक उत्सव है। इस वर्ष अभी तक 16 लाख लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जब श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएं तो उन्हें हर सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे भविष्य में बार-बार उत्तराखंड आने का मन बनाएं, जिससे हमारे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके। इस बार सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में ‘हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा’ करने का भी निर्णय लिया गया है।

परिवहन मंत्री चंदनराम दास, वन मंत्री सुबोध उनियाल, शहरी विकास मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, हंस फाउंडेशन की संरक्षक माता मंगला, हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज, मेयर अनिता ममगाई, संयुक्त यातायात रोटेशन समिति के संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, जितेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *