केदारनाथ समेत पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश, एहतियातन रोकी गई चारधाम यात्रा
रूद्रप्रयाग। मौसम विभाग के घोषित पूर्वानुमान के अनुरूप उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम बुरी तरह खराब चल रहा हैं। पिछले कई दिनों से जारी बारिश और हिमपात का सिलसिला पिछले 24 घंटों के दौरान और तेज हुआ है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार को चारधाम यात्रा को स्थगित रखते हुए यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर रोका दिया गया।
राज्य मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में वीरवार 4 मई तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। हालांकि, उसके बाद अगले कुछ दिन आसमान साफ रहने की बात कही जा रही है। लेकिन, मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक प्रदेश में अधिकांश जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। केदारनाथ में बुधवार को भी बर्फबारी हुई। यहां दो-ढाई फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। यही स्थिति, बदरीनाथ समेत अन्य धामों और ऊंचे इलाकों का भी है। हिमपात और बारिश के कारण चारधाम क्षेत्र में पारा शून्य और उससे नीचे तक लुढ़क गया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यात्रियों से फिलहाल सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही उन्हें सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने की भी सलाह दी गई है

