केदारघाटी में हिमस्खलन के बीच फंसे नेपाल के चार पोर्टर एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाले
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में हिमस्खलन की चपेट में आकर फंसे चार लोगों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। चारों नेपाल निवासी हैं, जो पोर्टर के तौर पर काम करते हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग हिमस्खलन के बीच फंस गए हैं। इस पर मुख्य आरक्षी संतोष रावत की अगुआई में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने पाया कि चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से हुए ताज़ा हिसखलन की चपेट में आने से फंस गए हैं। एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद चारों को सुरक्षित निकाल लिया।
एसडीआरएफ के अनुसार, रेस्क्यू किए गए चंदा बहादुर, शेर बहादुर, हरक बहादुर थापा, राम बहादुर मनेपाल के सुरकेत जिले के कोतमा मछर गांव के रहने वाले हैं और पोर्टर के तौर पर काम करते हैं बुधवार को चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे कि अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास हिमस्खलन से मार्ग दोनो ओर से बंद हो जाने से फंस गए थे