केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जोशीमठ के सीमांत गांव मलारी में
जोशीमठ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया वीरवार को जोशीमठ ब्लॉक के सीमांत गांव मलारी के दौरे पर हैं। वे यहां वाइब्रंेंट विलेज प्रोग्राम के तहत हुई प्रगति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही अधिकारियों के साथ मलारी गांव में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। ग्रामीणों से संवाद के साथ ही वे रात्रि विश्राम भी मलारी में ही करेंगे।

इससे पूर्व सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी हेलीपैड पर मंडाविया का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने देहरादून के कैनाल रोड क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी दौरा किया।

