उत्तराखंडकॅरियर समाचार

उत्तराखंड पुलिस को सात साल बाद मिले 1425 जवान, सीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून। मंगलवार को 1,425 युवाओं को उत्तराखंड पुलिस में नियुक्ति दी गई। पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नागरिक पुलिस, पीएसी, आईआरबी और फायरमैन में चयनित कुल 1,425 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पुलिस आरक्षी के जो 1,550 शेष रिक्त पद हैं उन पर नई भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज राज्य के जनपदों एवं पीएसी वाहिनियों में पुलिस विभाग के विभिन्न संवर्गों में पुलिस आरक्षी के रूप में हमारे ऊर्जा से भरे नवयुवक व नवयुवतियां पुलिस का अभिन्न अंग बनने जा रहे हैं। पुलिस आरक्षी पुलिस फोर्स की प्राथमिक इकाई है, जो विभाग में नींव की तरह कार्य करते हैं और विभिन्न थाने चौकियों एवं चौराहों पर पुलिस का मुख्य चेहरा बनकर तैनात रहते हैं।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नियुक्ति पाने वाले सभी आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हमारे इन युवाओं को जन सेवा करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। समाज के लिए पुलिस का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि साल- 2016 के बाद लगभग सात साल में पुलिस को नए आरक्षी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इनकी प्रशिक्षण की शुरूआत भी आज से ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में वर्तमान में मुख्य आरक्षी दूरसंचार, उपनिरीक्षक और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत कुल 538 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *