उत्तरकाशी जिले में सड़क से नीचे लटक गई यमुनोत्री जा रहे राजस्थान के यात्रियों की बस
उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार दोपहर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब राजस्थान के यात्रियों से भरी बस सड़क से नीचे लटक गई। बाद में इन यात्रियों को दूसरी बस के जरिए यमुनोत्री के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री धाम जा रही थी। रास्ते में डाबरकोट-स्यानाचट्टी के बीच बस का चालक नियंत्रण खो बैठा। बस पहले पहाड़ी से टकराई और उसके बाद खाई में लटक गई। यात्रियों में इससे हाहाकार मच गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। काफी यात्री स्वयं ही बस से बाहर निकल आए। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दो दिन पहले बदरीनाथ हाईवे पर भी जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच राजस्थान के यात्रियों से भरी बस सड़क से बाहर खाई की ओर लटक गई थी।

