आसमानी बिजली गिरने से पलक झपकते ही 350 भेड़-बकरियों की मौत
उत्तरकाशी। शनिवार रात जिले के डुंडा विकासखंड क्षेत्रांतर्गत खट्टूखाल इलाके के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गर्मियों की शुरुआत के साथ ही इन दिनों ग्रामीण भेड़-बकरी पालक मैदान से पहाड़ी जंगलों की ओर जा रहे हैं। भटवाड़ी ब्लॉक के बार्सू निवासी ग्रामीण भी अपनी सैकड़ों भेड़-बकरियों को ऋषिकेश क्षेत्र के जंगलों से उत्तरकाशी ला रहे थे। अभी वे डुंडा क्षेत्र के जंगल में पहुंचे थे कि शाम अचानक मौसम खराब हो गया। गर्जन के साथ बारिश हो होने लगी। रात 9 बजे के आसपास तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में भेड़-बकरियां आ गईं। करीब 350 भेड़ – बकरियां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलस गई। बड़े पैमाने पर भेड़-बकरियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह प्रशासन और पशुपालन विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर भेजा गया है।

